प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में ज्ञापन के साथ भेंट किया आईना
ind36@जांजगीर-चांपा । प्रदेश भाजपा सरकार की किसानों, युवाओं, गरीबों से किये गये वादा खिलाफी के विरोध में आज प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व एवं जिले के कांग्रेस विधायक राघवेन्द्र सिंह, व्यास कश्यप, इंका नेता गुलजार सिंह, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विवेक सिसोदिया व रफीक सिद्धिकी, जांजगीर नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, चाम्पा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विधानसभा युंका अध्यक्ष पंकज शुक्ला, युवा कांग्रेश प्रदेश महासचिव गौरव सिंह सहित जिले के अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में हजारों की तादाद में उपस्थित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विष्णुदेव साय के सुशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुये भारी संख्या में उपस्थित पुलिसबल के बीच लगभग 3 किमी. पैदल मार्च कर कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव करने के लिये बीडीएम बालोद्यान से निकले रास्ते में बनाये गये बैरिकेट को तोड़ते हुये एसपी बंगले के सामने बनाये गये बेरिकेट्स पर पुलिस से जमकर झुमाझपटी के बीच में सड़क पर बैठकर भाजपा सरकार के विरूद्ध वादा निभाओं, होश में आओ जैसे नारेबाजी करते रहे। इस बीच एडीएम एसपी वैद्य के धरने स्थल पर पहुंचने उपस्थित कांग्रेसजन विधायकों की उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल के नाम विभिन्न मांगों की सूचीयुक्त ज्ञापन और आइना सौंपा गया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने प्रदेश की विष्णुदेवसाय नेतृत्व वाली सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा कि 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश की विष्णु के सुशासन वाली सरकार की पोल खुलने लग गयी है। । चुनाव पूर्व किसानों, युवाओं से किये गये वादों एवं गारंटियों को पूरा करने में नाकाम साबित हुई है। 21 क्विंटल प्रतिएकड़ धान की खरीदी एवं 3100/- रूपये प्रति एकड़ की दर से एक मुश्त भुगतान करने का मोदी गारंटी पूरी तरह से फेल हो गया है । मंडियों एवं धान खरीदी केन्द्रों में अन्नदाता किसानों को दो चार होना पड़ रहा है । प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है । छत्तीसगढ़ मणीपुर बन चुका है । सरकार अपराध रोकने में नाकाम साबित हो चुकी है। युवाओं को प्लेसमेंट कर्मचारियों
को बड़े बड़े सपने दिखाकर सत्ता पर काबिज होने के बाद उनके सपने चूर-चूर हो चुके हैं। प्रदेश की अन्य समस्याओं के साथ स्थानीय समस्याओं में नैला ओव्हरबीज निर्माण, लम्बित जल आवर्धन योजना का कार्य पूर्ण करने, जिला मुख्यालय मुख्य मार्ग के किनारे बड़ी नाली का निर्माण नगर पालिका जांजगीर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही, विष्णु के सुशासन में बढ़ रहे प्रशासनिक आतंक तथा नगर बदहाल ट्रॉफिक व्यवस्था में सुधार किये जाने की मांग की गई है।
इस दौरान प्रमुख रूप से महामंत्री शिशिर द्विवेदी, भोलू यादव, राजा सिद्धिकी, विष्णु यादव रामविलास राठौर नगर कांग्रेश अध्यक्ष संतोष पप्पू शर्मा, नागेन्द्र गुप्ता, हरदेव देवांगन, डॉ. परस शर्मा, सुनील साधवानी, बुद्ध सेवक देवांगन, जिला महिला कांग्रेश अध्यक्ष सीमा शर्मा, ज्योति किशन कश्यप, भैरव मिश्रा, हेमलता राठौर, मनोरमा पाटेकर, निर्मला बरेठ, आकाश तिवारी, प्रिया सिंह ठाकुर, वर्षा सिंह राजपूत, संतोषी राठौर, उत्तम पाटले, सौरभ सिंह बाबा, सुशांत सिंह, संदीप यादव, गोविन्द कश्यप, बबला महाराज, अनिल राठौर, अजीत सिंह राणा, मुस्कान परवीन, गगन गुरूद्वान, हर्षवर्धन सिंह, संतोष दुबे, दिलीप कश्यप, खगेन्द्र कश्यप, प्रशांत सिंह, सौरभ सिंह, राजा खान, शहबाज सिद्धिकी, परस यादव, प्रदीप यादव, रवि प्रकाश पाण्डेय, नरसिम्हा यादव, योगेश जलतरंग, अमर रोहिदास, प्रियंका ठाकुर, महेत्तरू यादव, आरती सिदार, रजनी सूर्यवंशी, लच्छीराम लदेर, शांति कुमार साहू, अरमान खान, गुड्डू पठान, अतीक कुरैशी, मनीषा धीवर, संस्कार राठौर, अखिलेश मिश्रा, पूजा साहू, प्रदीप यादव, शांति कुमार राज, जितेन्द्र वर्मा, अभिषेक राठौर, शाहरूख खान, गोविन्द केशरवानी, सुभांकर सिंह, दिनेश पाण्डेय, रफीक खान, संतोष यादव, देवेन्द्र विजय, दुष्यंत यादव, पुष्पेन्द्र गढ़वाल, जयंत कुमार, अखिल गढ़वाल राहुल रात्रे, सुरेन्द्र रत्नाकर, लाला जायसवाल, सुरेश यादव, आकाश सिंह, अभिषेक सिंह सहित सैकड़ों की तादा में कांग्रेसजन उपस्थित थे।