ind36@जांजगीर चांपा। जिले के नवागढ़ नगर पंचायत अंतर्गत बस स्टैंड के पीछे स्थित एक खुले मुंह का कुआं स्थानीय निवासियों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। इतना ही नहीं बस स्टैंड के साथ पार्क भी है जहां छोटे बच्चे खेलते देखे जाते हैं, ये कुएं के पास भी आते जाते हैं। जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस मुद्दे से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन और नगर पंचायत के जिम्मेदार लापरवाह साबित हो रहे हैं।
बच्चों और जानवरों पर मंडरा रहा खतरा
यह कुआं पूरी तरह खुला हुआ है और इसके पास खेलते बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है। साथ ही, बेसहारा जानवरों के लिए भी यह कुआं जानलेवा साबित हो सकता है। इस कुएं को तुरंत लोहे के जाल से ढंकने की आवश्यकता है।
प्रशासन की उदासीनता
निवासियों का कहना है कि अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। लोग चेतावनी दे रहे हैं कि यदि कोई हादसा होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
सुरक्षा उपायों की मांग की गई
इस कुएं पर सुरक्षा जाल लगवाया जाए ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद है ताकि लोगों को राहत मिल सके और हादसों से बचा जा सके।