सूरजपुर। प्रतापपुर में पत्रकार के माता-पिता एवं भाई की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पत्रकार के परिवार के ही लोगों ने कुल्हाड़ी और डंडे से पीटकर हत्या कर दी है। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही अब इस ट्रिपल हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी एक्शन लेते हुए करीब 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना खड़गवा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर इलाके की है। जहां कल जमीन विवाद को लेकर एक स्थानीय पत्रकार के माता-पिता और भाई हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये थे जिनको पुलिस ने दबीश देकर धर दबोचा है और उनसे पुछताछ कर रही है। वही अब पुलिस जल्द ही इस ट्रिपल हत्याकांड का खुलासा करेगी। आपको बता दें कि जगन्नाथपुर के डूबकापारा में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो ,अपनी मां बसंती टोप्पो, और पिता माघे टोप्पो , के साथ खेती करने पहुंचे थे इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के 6-7 लोग वहां पर पहुंच गए। और खेती करने को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर में विवाद हिंसक झड़प में बदल गई। और दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। जिससे सिर पर गंभीर चोट आने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको मेडिकल अम्बिकापुर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। वही हमले के दौरान पत्रकार उमेश टोप्पो ने भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी।