ind36@कोरिया। वन विभाग के अमले को दिन तो दिन रात में भी जंगल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इसके कारण है छत्तीसगढ के जंगलों में अभी हांथी और बाघ के मूवमेंट लगातार देखे जा रहें हैं। अभी हालही में वाड्रफनगर में बाघ के पैरों के निशान देखा गया।
वन विभाग लगातार बाघ के मूव मेंट में निगरानी रखा रहा है। कोरिया के काटकोना क्षेत्र में भी वन विभाग को टाइगर मूवमेंट की जानकारी मिली है। अभी रात्रि 12 बजे वन विभाग के द्वारा फील्ड में रह कर बाघ के मूवमेंट की निगरानी की जा रही है।