जांजगीर- नवागढ़। नगरीय निकाय के नियमित कर्मचारी अपने 6 सूत्रीय मांगों के लेकर 12 नवम्बर से 14 नवंबर तक तीन दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इसी कड़ी में नवागढ़ नगर पंचायत के सभी कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल रहेंगे। जिससे नगर पंचायत कर्मियों के हड़ताल में जाने से नगर पंचायत सहित नगर के साफ सफाई आदि अन्य कार्यों पर इसका असर देखने को मिलेगा नगर में जलापूर्ति, जन्म मृत्यु निबंधन कार्य, होल्डिंग टैक्स भुगतान संबंधी कार्य, कार्यालय संबंधी कार्य एवं कचरा उठाव संबंधित कार्य प्रभावित रहेगा। इससे नगरवासियों को निश्चित रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जांजगीर जिले के नगरीय निकाय कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष नरेन्द्र पांडेय ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा पूर्व में जब आंदोलन किया गया था, तब राज्यसरकार ने उनकी मांगों को पूर्ण करने वादा किया था और इसके लिए एक समिति का गठन किया गया था पर रिपोर्ट का अता-पता नहीं है।