प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर आकाश छिकारा
ind36@जांजगीर चांपा। जिला प्रेस क्लब के आयोजन प्रेस से मिलिए में अतिथि के रुप में पहुंचे जांजगीर चांपा के कलेक्टर आकाश छिकारा ने पत्रकारों से कहा कि कुछ समय में जिले की प्रमुख सड़को का कायाकल्प होगा, कुछ कार्य शुरु हो गए कुछ जल्द ही आरंभ हो जाएंगे। जिले के शिल्प और विशेषताओं को सही प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करने की योजना पर कार्य चल रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य पर पूरा फोकस है। इसके साथ ही स्पोर्ट्स कांम्पलेक्स का निर्माण होगा, खेल में कई स्तरीय इंडोर और आउटडोर सेंटर बनेंगे। आकाश छिकारा ने इस दौरान अपनी शिक्षा और संघर्ष पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रेस से मिलिए जैसे सकारात्मक और सौहार्दमय कार्यक्रम की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम के आरंभ में मां सरस्वती की वंदना की गई, अतिथिओं का स्वागत पत्रकारों द्वारा शॉल श्रीफल से किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर के साथ एडीएम एसपी वैद्य , सीईओ जिला पंचायत गोकुल रावटे, ममता यादव एसडीएम तथा जनसंपर्क से जरीफखान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय राठौर और सचिव मनोज थवाईत ने स्वागत किया, प्रशांत सिंह ने अतिथि परिचय तथा संस्कार द्विवेदी ने संचालन के साथ प्रेस से मिलिए के संबंध में अतिथियों को जानकारी दी। इसके पश्चात आपसी चर्चा का लंबा दौर चला जिसमें अधिकारियों और पत्रकारों के बीच कई विषयों पर विचारों का आदान प्रदान किया गया। आयोजन में विशेष रूप से प्रेस क्लब के संरक्षक उपेंद्र तिवारी, अशोक शर्मा, डायमंड शुक्ला, टीसी अग्रवाल, मदन तिवारी, कैलाश कश्यप, जितेंद आदित्य, विजय दुबे, दुर्गेश यादव, देव कुमार पाण्डे, आशीष तिवारी, मनीष चंद्रा सहित सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। लगभग दो घंटे चले परिचर्चा का समापन अध्यक्ष संजय राठौर के आभार और यादगार के लिए समूह चित्र लेकर किया गया।
बचपन से ही टॉपर रहे कलेक्टर
कलेक्टर आकाश छिकारा ने प्रेस से मिलिए में पत्रकारों के बीच बड़े ही सरल भाव से अपने अनुभव और अपने बारे में बात की। बड़ी सहजता से अपने बचपन के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे, क्लास ने टॉपर रहे। इसी क्रम में वह आगे बढ़ते गए इजीनियरिंग की और वहां भी अपना टॉपर रहने का रिकॉर्ड कायम रखा। आज इसी मेहनत ने उन्हें इतने बड़े ओहदे पर पहुंचाया है, जिससे वह हमेशा अपने कार्य को लेकर काफी जिम्मेदार रहते हैं।