Ind36@अनूपपुर। जिले के थाना राजेंद्रग्राम के गढ़ीदादर शिवदाबा आश्रम के महंत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी महाराज की हत्या को 50 दिन से ऊपर हो जाने पर भी अभी तक पुलिस प्रशासन ने हत्यारों को पकड़ने में असफल रही, जिसके विरोध में संत समाज एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा पुष्पराजगढ़ मुख्यालय के राजेंद्रग्राम में विशाल धरना प्रदर्शन किया। जिसमें रीवा अमरकंटक मुख्य मार्ग 3 घंटों तक जाम लगा रहा। अतिआवश्यक वाहनो की आवाजाही रही है, रैली के दौरान सड़क के बीचों बीच हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। एडिशनल एसपी और SDM पुष्पराजगढ़ को ज्ञापन सौंपने को लेकर संत समाज ने मना कर दिया। जिसपर कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौंपने को कहा गया तब तक राजेंद्रग्राम जुहिला मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर संत बैठकर आंदोलन करते रहे और कलेक्टर के आने के बाद ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही अलबेले संत की हुई हत्या को लेकर CBI या CID से जांच करने की मांग की।