जांजगीर चांपा। जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश, विधायक जांजगीर चांपा ब्यास कश्यप, विधायक अकलतरा राघवेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिपं जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। सामान्य सभा की आयोजित बैठक में पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। इस दौरान सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश, विधायक जांजगीर चांपा ब्यास कश्यप, विधायक अकलतरा राघवेन्द्र कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सदस्यों के द्वारा उठाए गए प्रश्नों का जवाब समय सीमा में दे और उसका क्रियान्वन समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने विभिन्न स्थाई समिति द्वारा पारित प्रस्ताव पर चर्चा की गई। 15 वें वित्त आयोग के प्राप्त आबंटन एवं कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान 15 वें वित्त योजना के योजना प्रारंभ से लेकर अंत तक अप्रारंभ कार्यों की जानकारी दी गई। 15वे वित्त आयोग जिला पंचायत स्तर और जिला पंचायत विकास निधि योजना के ब्याज की राशि के संबंध में सदन को अवगत कराया गया। उसके पश्चात उपस्थित सदस्यो ने बहुमत से प्रस्ताव पारित करके कौन कौन सदस्य को कितना कितना ब्याज की राशि देना है। इसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष को अधिकृत करने का संकल्प पारित किया गया। अध्यक्ष ने सदस्यो द्वारा उनके ऊपर विश्वास करने के लिए सभी सदस्यों को हृदय से आभार और धन्यवाद दिया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित 05 वर्ष संधारण अवधि पूर्ण हो चुके सड़को के वर्ष 2024-25 हेतु प्रस्तावित नवीनीकरण कार्यों की जानकारी देते हुए अनुमोदन कराया गया। जिला स्तरीय वन अधिकार समिति, सक्ती में जिला सदस्यों का नामांकन संबंधी चर्चा करते हुए समिति का गठन किया गया। इसके अलावा लखपति दीदी पहल अंतर्गत जिला स्तरीय समिति, ग्रामीण गरीबी उन्मूलन योजना अंतर्गत जिला सदस्यों का नामांकन का अनुमोदन जिला पंचायत सदस्यों ने किया।
ये खबर भी पढ़े tps://ind36.com/2024/08/30/नक्सल-विरोधी-अभियान-में-ब/
जिला सक्ती में 1 अप्रैल 2024 से आज मनरेगा अंतर्गत किन-किन ग्राम पंचायतों में कार्य स्वीकृत किए गए है। स्वीकृत सभी कार्यों की सूची ग्राम व ग्राम पंचायत वार एवं स्वीकृत कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। लोक निर्माण विभाग जिला सक्ती में सोंठी से बोईरडीह होते हुए नंदेली मैदान तक किए गए मरम्मत कार्य एवं डभरा से खरसिया रोड निर्माण कार्य, डभरा से चन्द्रपुर रोड निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा की गई। अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस और विभाग को सूचित करने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में श्रीमती कुसुम कमल किशोर साव, लखनलाल साहू, गणेशराम साहू, धरमलाल भारद्वाज, श्रीमती शिवकुमारी रात्रे, दिलेश्वर साहू, अजीत साहू, राजकुमार साहू, श्रीमती सुष्मिता सुमित प्रताप सिंह, लालबहादुर सिंह, श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर, इंजी प्रदीप पाटले, श्रीमती जयाकांता हरिशंकर राठौर, श्रीमती इंद्रा राजेश लहरे, गगन जयपुरिया, निर्मल सिन्हा, श्रीमती विद्या सिदार, श्रीमती हरिप्रिया रूपेश वर्मा, श्रीमती साक्षी युगल किशोर बंजारे, श्रीमती कविता चंद्रकुमार पटेल, विधायक प्रतिनिधि, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपसंचालक पंचायत अभिमन्यु साहू सहित जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।