जांजगीर चांपा। छग विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के अनुशंसा एवं सतत् प्रयास से जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत नवागढ़ सरस्वती शिशु मंदिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 10.00 लाख, ग्राम भैसदा सरस्वती शिशु मंदिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 8.00 लाख, ग्राम सिऊड़ सरस्वती शिशु मंदिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 7.00 लाख एवं ग्राम केरा सरस्वती शिशु मंदिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 10.00 लाख रूपये राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है। पिछले दिनों जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी के जिले प्रवास के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने सरस्वती शिशु मंदिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए राशि देने का आग्रह किया था, जिसकी स्वीकृति प्रभारी मंत्री विधायक विकास निधि मद् से प्रदान कर विधिवत रूप से सूचना भेज दिया गया है। उक्त गांवों के सरस्वती शिशु मंदिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर शाला परिवार एवं ग्रामवासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी एवं छग विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।