ind36@रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने आज राष्ट्रपति निशान अलंकरण समारोह में 24 वर्षों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए राज्य की पुलिस को राष्ट्रपति निशान (पुलिस कलर्स अवार्ड-2024) सौंपा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस देश के सबसे बहादुर पुलिस बलों में से है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पुलिस की 24 वर्षों के सफर पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं अरुण साव, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित राज्य पुलिस के अधिकारी, जवान एवं शहीद जवानों के परिजन उपस्थित थे।