ind36@जांजगीर चांपा। आयुष्मान डेन्टल क्लिनिक जांजगीर के द्वारा मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत पेंड्री के जगन्नाथ स्वामी मंदिर में दंत रोग का निःशुल्क जांच एवं उपचार कैंप लगाया गया। कैंप में डॉ. अमित सिंघानिया ने दाँतों की समस्त प्रकार की बिमारियों के ईलाज को लेकर परामर्श, जांच सहित उपचार किया। इस बीच गांव से दंत रोगी काफी संख्या में पहुंचे।
क्लिनिक द्वारा (RCT)
दाँतो की सफाई (आधुनिक मशीनों द्वारा )
, फिक्स दाँत लगाना (FPD), बिना दर्द के दाँत निकालना, दाँतों की समस्त प्रकार की बिमारियों का ईलाज व परामर्श दिया जाता है।