ind36@गरियाबंद। वन विभाग व वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट इलाज में जुटे.डॉक्टर मुरूगन कर रहे हैं इलाज. उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व के तौरेंगा रेंज में है घायल हाथी शावक.आज से एक माह पूर्व हाथी शावक ने खा लिया था पोटाश बम. जीभ के नीचे बम से बने जख्मों के चलते परेशान है शावक.
खाने–पीने में शावक को हो रही परेशानी. हाथी शावक के बिगड़ती स्थिति को लेकर अफसर चिंतित. उप निदेशक वरुण जैन पहुंचे मौके पर, ईलाज जारी.