ind36@दुर्ग। साइबर ठगी के आरोपी की गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर वारदात को अंजाम दिया। थाना भिलाई नगर में दर्ज डिजिटल अरेस्ट के नाम पर हुई 49 लाख की साइबर ठगी की रिपोर्ट पर एसीसीयू दुर्ग एवं थाना भिलाई नगर संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर महाराष्ट्र निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया गया और घटना में प्रयुक्त सिम व मोबाइल जब्त किया गया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।