नर्स ने नर्सिंग स्टाफ से की ठगी, गिरफ्तार
ind36@बिलासपुर। जिला अस्पताल में पदस्थ एक नर्स पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है। मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर अपनी ही नर्सिंग स्टाफ से 4.60 लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी नर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जहां राजकिशोर नगर निवासी महिला लता पाटिल जो कि जिला अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ है। साथ काम करने के कारण अस्पताल में ही पदस्थ नर्स मंजू पाटले से उसकी जान पहचान थी।
वर्ष 2022 में रायपुर टूर के दौरान मंजू पाटले ने सतीश सोनवानी नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात कराते हुए उसे मंत्रालय का अधिकारी बताया था। बाद में इसी जान पहचान का फायदा उठाते हुए मंजू ने लता को झांसे में लिया और मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर 4.60 लाख रुपए ठग लिया। लंबे समय बाद भी नौकरी नहीं लगने पर जब लता ने मंजू से रकम वापस मांगा, तब मंजू टालमटोल करने लगी। लता को ठगी का अहसास हुआ और उसने अपने पति के साथ इसकी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई। इधर मामले में जांच करते हुए सरकंडा पुलिस ने आरोपी नर्स मंजू पाटले को गिरफ्तार कर लिया है।