कोरिया जिले के गुरु घासी दास राष्ट्रीय उद्यान ने जारी किया प्रेस नोट
Ind36@कोरिया। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वन विभाग ने बाघ के मौत का कारण जहर खुरानी को बताया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि गुरुघासी दास राष्ट्रीय उद्यान कोरिया के पार्क परिक्षेत्र सोनहत के सर्किल रामगढ़ के कटवार इलाके में नदी किनारे 8/11/2024 को वन विभाग को सूचना मिली थी की यहां एक बाघ मृत अवस्था में पड़ा है, जिसमे आनन फानन में गुरु घासी दास राष्ट्रीय उद्यान के स्टॉप जाग उठे और घटना स्थल में पहुंचे। वन मंडलाधिकारी कोरिया, संचालक गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर, उप वनमंडलाधिकारी उत्तर बैकुंठपुर, मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वन वृत अंबिकापुर, वन संरक्षक(वन्य प्राणी) सरगुजा मौके पर थे।
प्रेस विज्ञप्ति में कारण जहर खुरानी बताया गया, लेकिन अब तक बाघ के नाखून दांत के गायब होने के सवाल से मीडिया से बचाते दिखे यह गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में दूसरी घटना सामने आई है बाघ के जहर खुरानी की। जबकि वन विभाग एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर कई दिनों से लगातार अपडेट रख रहे थे। बाघ के मूवमेंट पर विभाग के बैठे जिम्मेदारों ने वन्य जीवों की सुरक्षा पर दिखाई लापरवाही दिखाई है।