लोक कलाकार डॉ पुरूषोत्तम चन्द्राकर, खिलेश्वरी साहू सहित अन्य कलाकर देंगे प्रस्तुति
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 05 नवंबर को जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान जांजगीर में भव्य एवं गरिमामय ढंग से जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, अतिविशिष्ट अतिथि जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, विशिष्ट अतिथि जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप, अकलतरा विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा, नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला भगवान दास गढ़ेवाल, नगर पालिका चांपा अध्यक्ष जय थावाईत होंगे। इस अवसर पर लोक झंकार (छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक संस्था), लोकरंजनी (लोक कला सांस्कृतिक समिति की प्रस्तुति, विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी और शालेय छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में आयोजित होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
05 नवम्बर को राज्योत्सव कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इनमें दोपहर 01 बजे से सायं 04 बजे तक शालेय छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सायं 4 बजे मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत द्वारा राज्योत्सव और विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। रात्रि 6 बजे लोक झंकार (छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक संस्था) खिलेश्वरी साहू गुढ़ियारी रायपुर द्वारा एवं रात्रि 8 बजे से लोकरंजनी (लोक कला सांस्कृतिक समिति की प्रस्तुति) डॉ पुरूषोत्तम चन्द्राकर रायपुर द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।