रमेश साहू@जैजैपुर। विकासखंड के नगर पंचायत जैजैपुर के इमली मैदान एवं तुषार में पुलिस भर्ती के लिए युवाओं बढ़ चढ़कर शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा का तैयारी में सैकड़ो युवक युवतियों जुटे हुए है जिसमे जैजैपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कोशले ने पहुँच कर पुलिस भर्ती के बारे में युवाओं को मार्गदर्शन दिया,भर्ती के समय होने वाली छोटी-छोटी कठिनाइयों के बारे में जानकारी दी आगे भी कहा कि मुश्किल वक्त कमांडो बॉलीवुड के अभिनेता नाना पाटेकर के डायलॉग मुश्किल वक्त, कमांडो सख्त के साथ किया और युवाओं को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि- एक पद के लिए सैकड़ो लोग आवेदन डालते हैं लेकिन उसे पद का हकदार एक ही होता है जो तन मन और लगन से मेहनत करता है इसलिए उसे एक पद के लिए अनुशासन के साथ ही साथ मेहनत भी जरूरी है। आप लोग इस मौके का फायदा उठाइए और लगन व मेहनत से कामयाब होइए। वही अति उत्साही नहीं बने फिजिकल से पहले हल्का फुल्का वार्म अप करें। थाना प्रभारी कोशले ने युवतियों का भी उत्साह बढ़ाया कहा लडक़ी हूं लड़ सकती हूं। इस मंत्र के साथ आगे बढ़े और पुलिस भर्ती की अच्छी से तैयारी करें।अपने आप को कमजोर ना समझे आप लडक़ों से भी बेहतर हैं।
असफलता से हार नहीं पुन: प्रयास करना है
थाना प्रभारी जितेंद्र कोशले ने आगे युवाओं को कहा कि अगर आप लोग असफल भी हो जाते हैं तो हार नहीं मानना है आगे पुन: प्रयास करना है आपका भविष्य उज्जवल है इसके लिए डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के बारे में उदाहरण दिया और कहा कि ए.पी.जे अब्दुल कलाम फाइटर पायलट बनना चाह रहे थे इसके लिए उन्होंने प्रयास भी किया लेकिन एक अंक से पीछे हो गए और उन्होंने हार नहीं मानी इसके बाद दुनिया आज उसे मिसाइल मैन के नाम से जानती है इसके साथ ही हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ पद राष्ट्रपति पद का भी उन्हें दायित्व मिला अब्दुल कलाम जी अगर हार मान लेते तो उन्हें आगे सफलता नहीं मिलती इसीलिए आप लोग भी हार न माने।
जो दम छग के बोरे बांसी में है वो किसी में नहीं
छत्तीसगढ़ के बोरे बांसी में जितना दम है उतना दम किसी में नहीं है आप दूसरे राज्य के हट्टे- कट्टे युवाओं को देखकर अपना कॉन्फिडेंस ना खोए, आप अपनी मेहनत पर विश्वास करें और अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे यकीन मानिए आप निश्चित ही सफलता हासिल करेंगे। इस दौरान शरीर के फायदे के लिए चना का भीग कर खाएं इसके साथ ही साथ प्रोटीन युक्त भोजन करें जंक फूड का उपयोग न करें। अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे पासिंग मार्क के बारे में ना सोचे कई युवा ऐसे सोचते हैं कि पासिंग मार्क लेंगे तो हम सफलता हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता इसीलिए अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना जरूरी है।
भर्ती में पैसा चलता है, ऐसा ना सोचे
पूरे देश में पारदर्शिता के साथ पुलिस की भर्ती हो रही है कभी ऐसा अपने मन में ख्याल ना लाए की भर्ती में पैसा चलता है या घुस चलता है ऐसा नहीं है। आप अपना मेहनत और लगन से सफलता हासिल करेंगे आप सोच रहे हैं कि आप गरीब हैं इसलिए आपका चयन नहीं होगा ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप अपने ऊपर विश्वास रखें और फिजिकल के साथ-साथ लिखित परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें आपको सफलता निश्चित ही मिलेगी। जब भर्ती में आप लोग जाएं तब पानी बॉटल और खाने पीने के हल्का समान के साथ ह्रक्रस् पाउडर भी रख ले।