अतिथियों ने से साझा किए अपने अनुभव
Ind36@जांजगीर चांपा। बीबी फातिमा वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले चांपा के ओम सिटी में बच्चियों के कैरियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीबी फातिमा वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा कक्षा दसवीं बारहवीं और कॉलेज के अंतिम की ऐसी छात्राएं जिन्होंने मेरिट में अपना स्थान बनाया ऐसी बच्चियों के हौसला अफजाई के लिए इस समूह के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बीच कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने अपनी अपनी बात रखी। इसके साथ ही बच्चियों को कैरियर बनाने के लिए कई तरह के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि इन टिप्स के माध्यम से आगे जीवन में किस तरह फील्ड चुनकर कामयाब हो सकते हैं और एक सफल व्यक्तिव का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर गुलअफशा सिद्दीकी, पीनाज कुरैशी (रेवेन्यू इंस्पेक्टर), महजबीन खान (B.F.O) ने शिरकत की। बीबी फातिमा वेलफेयर फाउंडेशन की संरक्षक आसमा मेमन, तरन्नुम अहमद अध्यक्ष, तलकीम बेगम उपाध्यक्ष, शाहिना सचिव, जमाल फातिमा, जीनत सिद्दीकी कोषाध्यक्ष, आसमा मेमन, रुही अहमद मीडिया प्रभारी, कार्यक्रम प्रभारी – नमिरा मेमन, शाहीन अंसारी, सलाहकार- रज़िया, ज़िया अंजुम शेख, तबस्सुम शेख, नाजिया अंसारी, वश्फिया अंसारी, हासिना बेगम ने कार्यक्रम को सफल बनाने कुशल नेतृत्व किया। इस अवसर पर काफी संख्या में बच्चियां पहुंचकर कैरियर गाइडेंस का हिस्सा बने और अतिथियों के टिप्स को बारीकी से समझा।
ऐसे कार्य करती है बीबी फातिमा वेलफेयर फाउंडेशन
फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंद ऐसी बच्चियों जो पढ़ाई में होशियार हैं और उनकी आर्थिक मदद करना। ऐसे बच्चे जो ट्यूशन फीस नहीं दे सकते उनके लिए कोचिंग की व्यवस्था करना। बच्चियों के लिए करियर काउंसलिंग का प्रोग्राम चलाना। बच्चियों के लिए करियर काउंसलिंग का प्रोग्राम चलाना। पढ़ाई के प्रति अपने समुदाय में जन जागरूकता लाना। जरूरतमंद बच्चों के लिए पुस्तकों की व्यवस्था करना जैसे कार्य कर जनसमुदाय को शसक्त और शिक्षित बनाकर उचित मुकाम पर पहुंचना फाउंडेशन का उद्देश्य है।