जांजगीर चांपा। 21 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर दिवाली मनाने वाले विप्लव सेवाभावी संस्था के सदस्य इस वर्ष महानदी तट पर स्थित ग्राम देवरघटा (कमरीद) के नाविक परिवार के बच्चों के बीच पटाखा, मिठाई व अध्ययन साम्रागी बांटकर दिवाली मनाया । मंगलवार 29 अक्टूबर धनतेरस के दिन मारूति आश्रम देवरघटा में संस्था के सदस्यों ने लगभग तीन सौ बच्चों के साथ यह पर्व मनाया । । संत गोपालदास महाराज, जनपद सदस्य श्रीमती लौंग लता सिंह एवं सरपंच उपसरपंच ने संस्था के नेक कार्य को सराहा । इस दौरान संस्थापक दीपक यादव, डॉ अश्वनी राठौर, विकास मिश्रा, अमन सिंह, डॉ लोकेंद्र कश्यप, डॉ प्रतीक यादव, बिट्टू शर्मा, हरीश गोपाल,रितेश अग्रवाल,अनीश, अंकित, अक्षत, विपुल, हिमांशु,आकाश, मिंकु,अभय, आर्यन अमित, सृजन, अरमान, आशुतोष आदि उपस्थित रहे। शिक्षक दीपक यादव ने बताया कि सन 2003 की दीपावली में जब विप्लव की ये सोच उन लोगों में दीपावली का उजास बांटने के लिए शुरू हुई जो किसी अभाव के चलते पटाखे मिठाई से वंचित हो जाते है।
सब ने पाकिट मनी की कुर्बानी देकर यह कार्य शुरू किया। आज 10 से 50 आयु वर्ग के शिक्षक, डॉक्टर इंजीनियर चार्टर्ड एकाउंटेंट, उद्यमी, व्यवसायी, कांट्रेक्टर्स, केन्द्रीय सरकार के कर्मचारी, समाज और दलीयविचारधारा से जुड़े लोगों ने सदस्य बनकर इस विप्लव को पल्लवित पुष्पित किया। आपसी आर्थिक सहयोग, जेब खर्च, वेतन से बचत कर तन मन धन से सहयोग कर हम सब इसकी गतिविधियां संचालित करते हैं। 21 वर्षों में दीपावली के अवसर पर कोई एक गांव चुनकर वहां के बच्चों को आतिशबाजी, मिठाई, कपड़ा, अध्ययन सामग्री, खेल सामग्री का ग्राम सिवनी, पाली, कन्हाईबन्द, खोखरा, खोखसा, खैरा, हरदी महामाया, पोंच, पेन्डरी जांजगीर, किरीत, महंत, हरदी हरि, जगमहन्त, करमंदी, डोंगरी व पीथमपुर आदि ग्रामों में कर चुके हैं। इसके अलावा
जिले में प्रथम रक्तदाता डायरेक्ट्री जीवन सुधा का प्रकाशन व वितरण, स्वैच्छिक रक्तदान, रक्त समूह परीक्षण शिविर, वृद्धाश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, जरूरतमंदो को वस्त्र व जरूरत की वस्तु अदान-प्रदान के लिए जांजगीर के बी. डी. महंत गार्डन प्रांगण में नेकी का कोना 6 वर्षों से अनवरत संचालन, शासकीय विद्यालय पेन्ड्री मड़वा, तागा व बुड़गहन में भोजन पात्र, पंखा, वाटर फिल्टर, चरण पादुका प्रदत्त, वृद्धाश्रम खोखरा में कूलर का दान व समय समय पर कपड़ो, अध्ययन सामग्री का वितरण, अंधमुक बधिर विद्यालय पामगढ़ में गर्म कपड़ों का वितरण, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य, राष्ट्रध्वज के सम्मान में ध्वज संहिता की जानकारी प्रदान करने के लिए सिद्ध-शक्ति वेलफेयर दुर्ग के साथ साझा अभियान खादी का राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर जागरूकता अभियान, जरूरतमंदों को पढने के लिए आर्थिक मटर पेविड काल में जरूरतमंदों को भोजन सामग्री, आपात सेवा साबुन वितरण, कोविड वेक्सिनेशन में मदद। में मदद, शा उमा वि मड़वा व शाउमा टीकाकरण में सहयोग बच्चों व मेडिकल टीम को सहयोग कार्य कर चुके है। इस दौरान सरपंच जागेश्वरी साहू, पंच ललिता माँझी, रोज़गार सहायक विवेकानंद यादव, सचिव मोहन लाल साहू , पंच पुरषोत्तम माँझी,हरिशंकर केवट,सुनील तिवारी,बाबूलाल गोंड का सहयोग रहा ।