महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को
महाराष्ट्र. विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की.
इसमें सात उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. काटोल से सलील अनिल देशमुख, खानापुर से वैभव सदाशिव पाटील और सिंदखेड़ा से संदीप बेडसे को टिकट दिया गया है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी. राज्य में एक तरफ सत्ताधारी एकनाथ शिंदे की शिवसेना, बीजेपी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी वाला गठबंधन महायुति है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी वाला गठबंधन महाविकास अघाड़ी है.