फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
जैजैपुर। शेयर मार्केट में पैसे लगाकर रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपने पुत्र डेनियल जॉनसन पिता संतराम जांगडे निवासी बांसउरकुली थाना बिलाईगढ घटना दिनांक 17/12/2023 को जैजैपुर आकर प्रार्थी एवं गवाहो को ऑनलाईन व्यापार करता हॅू आप लोगो को कई गुना लाभ दुंगा कहकर झांसा मे लेकर करीबन 15,50,000 रू की ठगी को अंजाम दिया। प्रार्थी एवं गवाहो को धोखे मे रखकर रकम दोगुना करने का लालच देकर किया है। आरोपी संतराम जांगडे पिता गोटी लाल जांगडे उम्र 55 साल निवासी बांसउरकुली थाना बिलाईगढ को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं आरोपी डेनियल जॉनसन पिता संतराम जांगडे निवासी बांसउरकुली थाना बिलाईगढ फरार है।