कांकेर। छत्तीसगढ़ में माओवाद उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पुलिस के बढ़ते प्रभाव से उत्तर बस्तर डिवीजन के कुऐमारी एरिया कमेटी के 04 इनामी नक्सलियों ने एसएसपी कांकेर के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
इनमें सी.पी.आई. माओवादी संगठन उत्तर बस्तर डिवीजन के कुऐमारी एलओएस कमाण्डर सुरजन्ना उर्फ सीताय कोर्राम (इनामी 05 लाख), एरिया कमेटी सदस्य नरेश उर्फ लक्कु पुनेम (इनामी 05 लाख) सहित 01- 01 लाख के इनामी एलओएस सदस्य सागर उर्फ गंगा दिड़दो एवं अंजू उर्फ सरिता शोरी शामिल हैं।