जगदलपुर। धरमपुरा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मे बीती रात हड़कंप मच गया, विद्यालय के 36 से 40 के आसपास बच्चों को अचानक उल्टी होने और तबियत बिगड़ने पर महारानी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। बीती रात छटवी से दसवीं कक्षा के करीब 300 छात्रों ने रात का भोजन करने के बाद विश्राम किया। रात करीब 12 बजे के बाद कई बच्चों को उल्टियां होने लगी जिसके बाद उनके साथी छात्रों ने तत्काल इसकी सूचना विद्यालय के अधीक्षक को दी, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल से 4 एंबुलेंस बुलाया गया और उसमे बच्चों को महारानी अस्पताल ले जाया गया।
विद्यालय प्रशासन और जिला स्वास्थय विभाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाये हैं, इसके लिए भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता के मानको का कढ़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। डाक्टरों का कहना है कि बच्चों की हालत मे सुधार हो रहा है, लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ होने तक अस्पताल मे ही रहेंगे।