जांजगीर चांपा। अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले कोचियों को पुलिस ने पकड़ा है। जिले के जांजगीर थाना, चांपा थाना और नवागढ़ थाना में शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा आरोपी कन्हैया यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 30 साल निवासी वार्ड न 15 बाजार पारा जांजगीर के कब्जे से 47 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 4230 रुपए को गवाहों के समक्ष बरामद कर आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार करके न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी प्रकार थाना चांपा पुलिस द्वारा आरोपीया रामकुमारी छिपिया उम्र 40 साल निवासी अर्चनलाला चौक भोजपुर थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से 10 पाव देशी प्लेन शराब एवं 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला किमती 4250 रूपए को गवाहों के समक्ष बरामद किया। आरोपिया के विरूद्ध थाना चांपा में आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
- 31 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बाइक बरामद
नवागढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमलेश यादव निवासी कचंदा थाना शिवरीनारायण के कब्जे से 31 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2790 रुपए, और मोटर सायकल को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से थाना नवागढ़ में धारा 34 (2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।