राजेश कश्यप@जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पेंड्री में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक त्योहार हरेली के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गांव के युवाओ ने हिस्सा लिया, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गांव में 100 वर्ष से अधिक हो गया है। गांव के गांधी चौक के पास कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होती है। पहला इनाम तीन हजार रखा गया था। संतुगुरु कश्यप के द्वारा हर वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर गांव के पतराम कश्यप, ईश्वर कश्यप, अक्षय कुमार कश्यप, फुटुलाल यादव, किशन कश्यप सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।