भारतीय स्टेट बैंक के प्रशिक्षण केंद्र में लगे मीटर से जलाई जा रही थी तहसील कार्यालय में बिजली
जांजगीर-चांपा। सरकारी कार्यालय भी अवैध बिजली कनेक्शन से रौशन हो रहा था। यहां ना तो किसी के नाम का मीटर लगा है और न हीं यहां बिजली विभाग के अनुमति से बिजली कनेक्शन ली गई है। जांजगीर के तहसील कार्यालय बिना मीटर के रौशन हो रहा था। जांजगीर तहसील कार्यालय में जब बिजली विभाग के अफसर दलबल के साथ कार्यालय पहुंचे। बिजली विभाग की टीम को तहसील कार्यालय में अवैध विद्युत कनेक्शन की जानकारी मिली थी, जिसको लेकर कार्यालय पहुंचे थे। तहसील कार्यालय में तहसीलदार सहित कई कर्मचारी मौजूद थे। बिजली विभाग के अफसर ने जानकारी ली तो पता चलाभारतीय कि किसी प्रकार का बिजली विभाग से परमिशन नहीं लिया गया है और न हीं मीटर लगा है। इसके बावजूद कई महीनो से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। जिसके चलते बिजली विभाग के अफसर तत्काल बिजली कनेक्शन को काट दिया। बिजली कनेक्शन काटते तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कर्मचारी देखते रहे, लेकिन बिजली विभाग के अफसर ने एक नहीं सुनी वे नियम का हवाला देते हुए बिजली कनेक्शन को काट दिया। बिजली विभाग का कहना है कि तहसील कार्यालय जांजगीर में किसी ने कनेक्शन के लिए अप्लाई नहीं किया है नहीं यहां किसी के नाम पर मीटर है, इसलिए लंबे समय से जो विद्युत कनेक्शन लिया गया है। उसके लिए पेनाल्टी लगेगी वहीं नियम के तहत कार्यवाही भी होगी। दूसरी ओर तहसीलदार का कहना है कि यहां पहले से इसी तरह की व्यवस्था थी, जिसके चलते यहां का काम चल रहा था। अब बिजली विभाग की टीम में अवैध कनेक्शन के चलते बिजली को काट दिया है। जिसके चलते यहां किसी प्रकार की ऑनलाइन काम नहीं हो पा रहा है।
भारतीय स्टेट बैंक के प्रशिक्षण केंद्र में लगे मीटर से तहसील कार्यालय में भी बिजली जलाई जा रही थी। आवेदन मंगाया गया है, तहसील कार्यालय में नया मीटर लगाया जाएगा।
वीके नोरगे, एई ग्रामीण जोन