जांजगीर-चांपा। पामगढ़ ब्लाक में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोसीर गांव में तीन लोगों की मौत के बाद अब मेकरी में भी डायरिया से छठवीं की छात्रा की मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मेकरी की मंशाराम की 12 वर्षीय बच्ची रवीना को सोमवार सुबह उल्टी की शिकायत होने पर गांव के समीप रसौटा के एक डॉक्टर को दिखाया था, तब बच्ची की हालत में सुधार हो गया था, लेकिन दोपहर के बाद हालत बिगड़ने पर बच्ची को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई वहीं रवीना की छोटी तान्या समेत उसके पड़ोसी एक व्यक्ति भी डायरिया से पीड़ित है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में चल रहा है। मृतक बच्ची रवीना की मौत के बाद उसके परिजन उसकी छोटी बहन तानिया को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।
गांव में लगाया गया है कैंप
गांव में लगाया गया कैंप 200 से ज्यादा मरीज मिले कोसीर में डायरिया फैलने पर गांव और सीएचसी में कैंप लगाया गया। जहां 200 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया, वहीं अब मेकरी में डायरिया के जानलेवा केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है।
Wonderful post! We aare liinking to tgis great content oon ouur website.
Keep uup the goood writing.
I’ve read several excellentt sstuff here. Certainly prioce bookmarking
ffor revisiting. I wonder howw a lot attempt you
seet to cteate such a magnificent informafive website.